संवाददाता - सुनील सोनी
- 25-30 विभिन्न प्रकार रंगबिरंगे फूलो के 7 हजार गमलों में प्रदर्शन
- प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा फल फूल सब्जियों से सजेगा गांधी उद्यान
- औषधीय पौधे निःशुल्क भी रहेंगे उपलब्ध
रायपुर। प्रकृति की ओर उद्यानिकी विभाग पर्यावरण की संस्था है। जो पिछले 13 वर्ष से लगातार कार्यरत है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, व रायपुर नगर निगम के समन्वित प्रयास से दिनांक 7,8 और 9 जनवरी को एक वृहत प्रदर्शनी प्रोग्राम रायपुर के नेहरू/गांधी उद्यान में आयोजन किया जा रहा हैं। तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में प्रदेश के प्रकृति प्रेमी अपने विशेष फूलों का प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं प्रदेश के बाहर से कट कटफ्लावर बडी संख्या में प्रदर्शित किये जायेंगे। उद्यानिकी विभाग के द्वारा प्रदेश के 33 जिलों से किसान भी आ रहे हैं। जो फल फूल सब्जियों में प्रतियोगिता रहेगी। विश्वविद्यालय द्वारा सब्जियों के रोपण योग्य पौधे भी न्यूनतम कीमत पर विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे। प्रदर्शनी में औषधीय पौधों का प्रदर्शन एवं इनके औषधीय गुणों की जानकारी दी जायेगी। औषधी पौधे निःशुल्क भी उपलब्ध रहेंगे। जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड द्वारा 25-30 विभिन्न प्रकार रंगबिरंगे फूलो के 7 हजार गमलों में प्रदर्शन विशेष आकर्षण रहेगा। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक पौधा एक गमले में एक हजार सेवती के फूल देखे जा सकते है। संस्था द्वारा इस वर्ष सबसे विशेष रहेगा 1000 पिनसुटिया (लाल रंग) का शानदार जानदार भव्य प्रदर्शन किया जायेगा जो सबसे आकर्षण का केन्द्रबिन्दु होगा। शनिवार 7 जनवरी शाम 5 बजे माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे विशिष्ट अतिथि माननीय अमरजीत भगत संस्कृति मंत्री रहेंगे।