संवाददाता - सुनील सोनी
रायपुर। जैनम् मानस भवन एयरपोर्ट के सामने, वी.आई.पी. रोड, रायपुर जैन समाज "राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक तथा महत्तम महोत्सव आध्यात्मिक सम्मेलन-2023" का आयोजन 7 व 8 जनवरी को किया जा रहा है। इस आयोजन में संपूर्ण भारत से अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ- साथ लगभग 2500 से 3000 सदस्यों के उपस्थित रहने की संभावना है। इस आयोजन में दिनांक 7 जनवरी, शनिवार को "राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित है यह कार्यक्रम गौतम रांका, मुम्बई (अध्यक्ष- श्री अ.भा. साधुमार्गी जैन संघ), सुमित बंब, जयपुर (अध्यक्ष अ.भा. साधुमार्गी जैन समता युवा संघ) तथा श्रीमती पुष्पा मेहता, चित्तौड़गढ़ (अध्यक्षा अ.भा. साधुमार्गी जैन महिला समिति) के मुख्य आतिथ्य व छ.ग. साधुमार्गी जैन संघ उड़िसा, महाकौशल अंचल के अध्यक्ष अनिल पारख, रायपुर (वॉलफोर्ट ग्रुप) की अध्यक्षता में संपन्न होगा। इसी कड़ी में 8 जनवरी, रविवार को संपूर्ण देश विदेश व छत्तीसगढ़ के सदस्यों तथा पधारें हुए अतिथियों के सानिध्य में प्रातः 7.30 बजे संघ की सामूहिक समता शाखा, लगेगी। और प्रातः 10.00 बजे अतिथियों का स्वागत व उद्बोदन व आचार्य भगवन 1008 रामलालजी म.सा. के द्वारा प्रतिपादित 9 बिन्दुओं पर चर्चा होगी। तथा जानकारी के साथ दोपहर 2 बजे छत्तीसगढ़ के समता पाठशाला व छत्तीसगढ़ की प्रथम Know & Grow की क्लास के बच्चों द्वारा संघ के प्रमुख आयाम महत्तम महोत्सव पर आधारित रंगारंग नाटकिय प्रस्तुति का आयोजन भी किया जाएगा। इस प्रेस वार्ता में साधुमार्गी जैन संघ, रायपुर के अध्यक्ष उदयराज पारख, महामंत्री संतोष खटोर, शैलेन्द्र कोटड़िया, साधुमार्गी जैन समता युवा संघ रायपुर के अध्यक्ष विकास धाड़ीवाल कोषाध्यक्ष नीरज सांखला, उपाध्यक्ष अमित सुराना आदि उपस्थित थे