window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); RAIPUR... प्रदेश में पहली बार भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित फिल्म की यहां होगी शूटिंग

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

RAIPUR... प्रदेश में पहली बार भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित फिल्म की यहां होगी शूटिंग





संवाददाता - सुनील सोनी

रायपुर। निधि फिल्म प्रोडक्शन हाउस प्राइवेट लिमिटेड छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म का निर्माण करने जा रही है। जिसमें आज के उभरते हुए कलाकार से लेकर अनुभवी कलाकार के साथ मिलकर कार्य करेगी। जिससे छत्तीसगढ़ के सिनेमा जगत को एक नई दिशा मिलेगी। इस प्रोडक्शन हाउस कंपनी के डायरेक्टर खेमराज बाकरे ने बताया कि छततीसगढ़ की यह ऐसी पहली फिल्म है जो बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित फिल्म है। जिसकी शूटिंग छत्तीसगढ़ के बस्तर सरगुजा और अंबिकापुर जैसे चिन्हित जगहों पर होगी। निधि फिल्म प्रोडक्शन हाउस रायपुर छत्तीसगढ़ की नव गठित फिल्म प्रोडक्शन हाउस है। जिसे पिछले वर्ष ही गठित किया गया। प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर ने बताया कि हमारा उद्देश्य फिल्म शूटिंग करना ही नहीं बल्कि प्रदेश की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर लाना एवं यहाँ की कला संस्कृति से लोगो को जोड़ना है। हमारे प्रदेश में बहुत प्रतिभावान कलाकार है। जो अपनी कला से प्रदेश एवं देश का नाम रौशन कर रहें हैं। आज इंटरटेनमेंट उन सभी कलाओ के लिए एक बहुत बड़ा मंच बन गया है जिसके द्वारा हम पूरी दुनिया में अपनी बात और अपने विचार रख सकते हैं। और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं, इसी विचार को लेकर हमने यह प्रोडक्शन हाउस गठित किया है जहाँ हम अपनी संस्कृति, भाषा, विचार और प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके | पहले इस काम के लिए लोगों को मुंबई जैसे महानगरों की तरफ देखना होता था, पर अब समय बदल गया है। आज हर तकनीक और प्रशिक्षित लोग यहाँ उपलब्ध है। ऐसे में हम अपने प्रदेश में रह कर भी राष्ट्रीय स्तर की फिल्मे बना सकते हैं। हम अपनी संस्था के साथ प्रशिक्षित और अनुभवी कलाकारों के साथ साथ यहाँ के नए युवाओं को जोड़ना चाहते है। ताकि उन्हें भी अनुभव का लाभ मिले और छत्तीसगढ़ की फिल्म इंडस्ट्री को और मजबूत करने सहायक हो।