संवाददाता - ब्यूरो चीफ
रायपुर। राजधानी में नशे का काला कारोबार बहुत तेजी से चल रहा है। इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। दिनांक 1 फरवरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम द्वारा रायपुर के अलग-अलग स्थानों में नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों की पतासाजी करते हुए 2 महिला आरोपियों को 02 किलो 350 ग्राम गांजा और नकदी रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। नारकोटिक्स एक्ट के तहत उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई।शहरों में बढ़ते नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के विरूद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
1 नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत भनपुरी स्थित कृष्णा नगर गली पास महिला आरोपी आसमीन बानो पिता स्व. शेख सलीम को गिरफ्तार कर कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम गांजा तथा नकदी 11,500 रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई।
2 नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में थाना सिविल लाईन थाना क्षेत्रांतर्गत झण्डा चौक स्थित मिश्रा बाड़ा के पास महिला आरोपी नूरी दीप पिता साबूद्दिन उम्र 28 साल को गिरफ्तार कर 1 किलो 200 ग्राम गांजा और नकदी 12,000 रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई।