संवाददाता - सुनील सोनी
रायपुर। छत्तीसगढ यादव समाज द्वारा 31वां राज्यस्तरीय यादव युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया है। जो प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ यादव समाज द्वारा 5 फरवरी को रायपुर के शहीद स्मारक भवन में यादव युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यादव समाज के प्रांतीय अध्यक्ष सुधीर यादव ने बताया की इस परिचय सम्मेलन का मूल उद्देश्य प्रदेश में निवासरत् यादव समाज के समस्त वर्ग के विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक मंच पर पारिवारिक वातावरण में अपनी पसंद के जीवन साथी चुनने का अवसर प्रदान करना है। इससे अभिभावकों को भी समय और धन की बचत होने के साथ-साथ सभी वर्ग के यादवों से परस्पर समन्वय एवं मेल-मिलाप का अवसर मिलता है।
छत्तीसगढ़ यादव समाज एक पंजीकृत संस्था है। इसका पंजीयन क्रमांक 181/90 है। यह संस्था प्रदेश के 30 लाख यादवों का प्रतिनिधित्व करती है। इस सम्मेलन में 1200 लोगो की आने की संभावना है छत्तीसगढ़ यादव समाज का मूल उद्देश्य समस्त वर्ग के यादव बंधुओं में सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक जागरूकता एवं सभी यादवों में एकता स्थापित करना है।