window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); राजधानी में 5 से सूर्या कप के सीजन 2 का आयोजन

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

राजधानी में 5 से सूर्या कप के सीजन 2 का आयोजन


संवाददाता - सुनील सोनी

रायपुर। सूर्या कप सीजन 1 के अपार सफलता के बाद सीजन 2 का आयोजन किया जा रहा है। सूर्या कप के आयोजक रिजवान सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की यह मैच एक माह तक लगातार जारी रहेगी। जिसमे 15 टीम के साथ सीजन 2 फ्लड नाइट का आयोजन केपिटल बिल्डकॉन के सौजन्य से राजधानी रायपुर के छत्रपति शिवाजी आउटडोर स्टेडियम में प्रत्येक रात्रि 4 मैचों के साथ किया जाएगा। इस सीजन में पूरे छत्तीसगढ़ से लगभग 260 प्लेयरों ने IPL की तर्ज में होने वाले आयोजन में जोश उल्लास के साथ भाग लिए है। जीतने वाली 6 टीमों को ईनाम में  नगद राशि दी जाएगी। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ 5 फरवरी को शाम 6:30 बजे महापौर एजाज ढेबर, विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, गिरीश दुबे, प्रमोद दुबे, पंकज शर्मा व अन्य नेतागणों की उपस्थिति में किया जा रहा है। सूर्या कप के आयोजक रिजवान सूर्या समिति के सदस्य रघुवेन्द्र ठाकुर, अतुल जोशी, रूपेश सिंग, मोहम्मद जावेद, मयंक नायक एवं सदस्यगण।