REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर। थाना आमानाका क्षेत्र के टाटीबंध चौक में हाइवे पर खड़े ट्रक चालकों पर कार्यवाही की गई। हाइवे के आसपास लगातार हो रहे दुर्घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार आजाद चौक थाना प्रभारी मयंक गुर्जर, यातायात थाना टाटीबंध तथा थाना प्रभारी व आमानाका पुलिस द्वारा दिनांक 16 को टाटीबंध चौक के आसपास ट्रेलर क्रमांक GJ-06-DT- 4451, ट्रक क्रमांकCG -10-AU-7988, कंटेनर क्रमांक CG-04-NJ-3143, पिकअप अशोक लीलैंड CG-23-J-8800 एवं ट्रक क्रमांकCG-04-NX-7095 के चालको द्वारा अपने वाहन को रोड में गलत तरीके से खडी कर यातायात बाधित कर आमजनों को आने जाने की असुविधा होने पर उक्त 5 वाहन चालकों के विरुद्ध कारवाही की गई। आमानाका थाना में अपराध पंजीबद्ध करने के साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की तहत धारा 25 की कार्यवाही कर कुल 30000 जुर्माना किया गया।