संवाददाता - अभिषेक सेन
पाटन। जामगांव आर - दक्षिण पाटन के ग्राम नवागांव (बेल्हारी) में आगामी 3 फरवरी से तीन दिवसीय मानसगान प्रतियोगिता का भव्य कार्यक्रम रखा गया है जिसमे राज्य के ख्यातिलब्ध मानस मंडलिंयो का समागम होगा। स्थानीय मानस मंच में शुक्रवार को वैदिक मंत्रोचार के बिच रामदरबार की स्थापना के साथ इस मानस अनुष्ठान की शुरुआत होगी। जिसमें 1500 की बैठक व्यवस्था बनाई जा रही है। प्रथम दिवस पर पचपेडी़,कोलियारी, श्याम नगर की चयनित मानस दल यहां संगीतमय रामकथा सुनाएंगे सभी परिचित मंडलीय के लिए पारितोषिक की व्यवस्था रखी गई है।
शुक्रवार को दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि में गौतमचंद चोरडिया समाजसेवी बटरेल, अध्यक्षता नारद साहू अध्यक्ष भाजयुमो दक्षिण पाटन, विशेष अतिथि जिवधन साहू, शनिवार को मुख्यअतिथि होरिलाल साहू (सरपंच ग्रा.पं. गातापार), जिनेश जैन (सरपंच ग्रा.पं. ओदरागहन), चन्द्रभान साहू (सरपंच ग्रा. पं. नवागांव) तथा रविवार को इस कार्यक्रम की समापन एवं ईनाम वितरण में मुख्यअतिथि रफिक खान (समाजसेवी किकिरमेटा), अध्यक्षता मंजुलाल भारती (अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बेल्हारी)।
इस कार्यक्रम के आयोजक समिति-संतोष साहू (अध्यक्ष),छगनलाल साहू ,निलकंठ साहू (उपाध्यक्ष),शिवप्रसाद साहू, सतीश साहू, चन्दुलाल टंडन,सचिव युवराज साहू, कुलेश्वर साहू सहित और भी सदस्यगण एवं समस्त ग्रामवासी नवागांव बी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।