Reporter - सुनील सोनी
रायपुर। पं. सुन्दरलाल शर्मा वार्ड में विगत कुछ दिनों से पानी समस्या देखने को मिल रहा है। अमृत मिशन योजना के तहत सड़क की खुदाई के कारण पानी की समस्या आ रही है जो लगभग 1 महीने से इस समस्या से आस पास के लोग जूझ रहे है। वार्ड अध्यक्ष डोमेश शर्मा ने वार्ड में पानी की समस्या को लेकर जोन कमिश्नर को 13 फरवरी को ज्ञापन दिया।
पार्षद की लगातार निष्क्रियता के कारण अमरपुरी वासियो को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद को सूचित किये जाने पर भी समस्या का समाधान नही हो पाया। जिसके कारण आज वार्ड अध्यक्ष डोमेश शर्मा ने जोन कमिश्नर को ज्ञापन सौंप कर समस्या से अवगत कराया। एवं समाधान न होने की स्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया जाएगा।