REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर। उ प्र के रामपुर जिले का निवासी मोह0 सुल्तान और ईमराना खातून लगभग 02 वर्ष पूर्व रायपुर स्थित एक बिरयानी दुकान में काम करते थे। जहां दोनों का परिचय हुआ था। ईमराना खातून मूलतः प्रयागराज (उ.प्र.) की निवासी है। जो अपने पति एवं दो बच्चों के साथ प्रेमनगर गुढ़ियारी रायपुर में किराये के मकान में रहती थी। इसी दौरान कुछ दिनों बाद दोनों के मध्य प्रेम संबंध स्थापित हो गया। तथा वह ईमराना खातून पर पैसे खर्च करता था। एवं कुछ पैसे उधार भी दिया था। इसी बीच आरोपी मोह0 सुल्तान भिलाई जाकर स्वयं का बिरयानी दुकान खोल लिया। और वहीं भिलाई में निवास करने लगा। बिरयानी दुकान में आरोपी मोह0 सुल्तान को नुकसान होने पर वह ईमराना खातून से अपने द्वारा दिये गये उधार पैसे की मांग करता था। कि दिनांक 15 तारीख को आरोपी मोह0 सुल्तान प्रातः भिलाई से ईमराना खातून के प्रेमनगर गुढियारी रायपुर स्थित घर में आकर पैसे की मांग करने लगा। तथा दोनों के मध्य पैसे की बात को लेकर विवाद बढ़ गया। जिस पर आरोपी मोह0 सुल्तान आवेश में आकर घर में रखें सब्जी काटने की चाकू से ईमराना खातून के गले में ताबड़तोड़ वार किया जिससे ईमराना खातून की मौके पर मृत्यु हो गई। इस घटना को लेकर रायपुर पुलिस ने जुनवानी नेहरू नगर राधा वाटिका भिलाई जिला दुर्ग में पूछताछ कर आरोपी मोह0 सुल्तान पिता सुभान अली उम्र 22 साल को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर कार्यवाही किया गया।