window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); महाशिवरात्रि को लेकर राजधानी में निकाली जाएगी भोले बाबा की भव्य बारात

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

महाशिवरात्रि को लेकर राजधानी में निकाली जाएगी भोले बाबा की भव्य बारात



REPORTER - SUNIL SONI 

रायपुर। राजधानी रायपुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर गणराज परिवार की ओर से आराध्य देव भोले बाबा की भव्य बारात 18 फरवरी को निकाली जाएगी। भोले बाबा की बारात पूरी तरह छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपराओं से लबरेज होगी। जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र बस्तरिया बाजा, राउत नाचा, पंथी नृत्य, सुआ, कर्मा और ददरिया नृत्य रहेगा। यह बारात 18 फरवरी की शाम 5 बजे से संतोषी नगर चौक स्थित शुभम के मार्ट से निकलेगी। और संतोषी नगर, संजय नगर, टिकरापारा, पुलिस लाइन से कालीबाड़ी होते हुए बूढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर के पास महाआरती के बाद समापन किया जाएगा। गणराज परिवार के अध्यक्ष अमन ठाकुर (लक्ष्य) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष भगवान शिव जी की भव्य बारात निकाली जाती है। इसी के तहत इस वर्ष भी भव्य बारात निकाली जा रही है। उन्होने बताया कि बारात में खास आकर्षण छत्तीसगढ़ की संस्कृति और वाद्य यंत्र होंगे। जिसमें बस्तरिया बाजा राउत नाचा के अलावा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुतियां बारात में देखी जा सकेंगी। इसके अलावा भोले बाबा की बारात नंदी में भोले बाबा विराजमान हो कर बारात जिसमें बाराती के रूप में भूत परेत शामिल होंगे। कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओर से स्वागत किया जाएगा।