window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); अनियंत्रित वाहनो और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों घरेलू सिलेंडर का उपयोग तेजी से।

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

अनियंत्रित वाहनो और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों घरेलू सिलेंडर का उपयोग तेजी से।

 


REPORTER - SUNIL SONI 

सरकार को करोडो का नुकसान और धमाका होने कि संभावना.

रायपुर। व्यावसायिक सिलेंडरो के अनाप शनाप दाम बढने के कारण व्यायसायिक प्रतिष्ठानों ने 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर का उपयोग शुरू कर दिया है। कई जगह पर तो सीधे 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर में 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडरों की गैस पलटी की जा रही है। इतना ही नही तों वाहनों में भी अब घरेलू सिलेंडरों की भी उपयोग हो रहा है। सिलेंडरों के अवैध उपयोग से किसी दिन बड़ा धमाका होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि बाजार में थोडे से अधिक पैसे देने पर घरेलू सिलेंडर आसानी से ब्लैक में मिल जाता है। कुछ गॅस एजन्सीयां तो डमी ग्राहकों के नाम पर तेल कंपनियों से ज्यादा सिलेंडर खरीदकर कालाबाजारी कर रहे हैं। इस गंभीर विषय को लेकर काउन्सिल फॉर प्रोटेकशन ऑफ राईट्स ग्राहक भारती के स्वयंसेवी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर विनोद तिवारी के आदेशानुसार रायपुर छ.ग में आयोजित पत्रकार परिषद में युवा उपाध्यक्ष नितीन सोळंके इन्होने बताया। की थोडे से अधिक पैसे देकर सिलेंडरो को अपने पास जमा कर उसे अधिक पैसे में बाजार में बचनें के लिए एकत्र किया जाता है, इसके उपर भी किसी नियंत्रको का ध्यान नही जा रहा है । फलस्वरूप एक ओर सिलेंडरों के दाम तेजी से इजाफा हो रही है ।