REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर। राजधानी के राज ब्लू हेवन एकेडमी द्वारा रायपुर में फ्री सेमिनार होने जा रहा है। जिसमे हेयर कटिंग, स्किन मेकअप, नेल आर्ट, एजुकेशन सेमिनार के जरिए अच्छी ट्रेनिंग दी जाएगी। छत्तीसगढ़ी फिल्म के एक्ट्रेस मोना सेन ने बताया की इस प्रतियोगिता मे सभी वर्गो के लोग भाग ले सकते है। और इस सेमिनार में बाहर से कुछ कलाकार आ रहे है। जो इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और अच्छी ट्रेनिंग भी देंगे। यह सेमिनार कुशालपुर के पास देविका स्टार लॉन रायपुर में पहली बार होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बृजमोहन अग्रवाल और सेलीब्रिटी करण खान उपस्थित रहेंगे। फ्री रजिस्ट्रेशन के लिए इस 07713580734 नंबर पर कॉल कर सकते है