window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); राजधानी में 108 पोथी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 9 अप्रैल से

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

राजधानी में 108 पोथी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 9 अप्रैल से




REPORTER - SUNIL SONI 

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पूज्य संत भाईश्री रमेश भाई ओझा जी की मधुर वाणी से राजधानी में 108 पोथी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा स्थल बूढ़ा तालाब के पास स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। इस कथा के संयोजक नीतिनभाई ढोलकिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की गुजराती समाज रायपुर के द्वारा यह आयोजन होना है। इसके लिए कोई भी एंट्री शुल्क नहीं लिया जाएगा। पास बिलकुल फ्री है जो वही काउंटर से प्राप्त होगा। और इस महायज्ञ में शहर के समस्त गुजराती समाज (26 घटक) हिस्सा ले रहे हैं और अपने अपने स्तर पर कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं श्रीमद् भागवत कथा को सुनने देश प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिदिन 5000 से 6000 भक्तों का जमावड़ा लगने वाला है।


भागवत कथा से संबंधित अन्य जानकारियां इस प्रकार है।

 1- कथा 9 अप्रैल से 15 अप्रैल प्रतिदिन दोपहर 3 से संध्या 7 तक होगी।

2- शोभा यात्रा 9अप्रैल को सुबह 8.30 बजे कालीबाड़ी से इंडोर स्टेडियम जायेगी।

3- 15 अप्रैल को महाप्रसाद दोपहर 1 बजे से आउटडोर स्टेडियम में रखा गया है।

4- अंतराष्ट्रीय संत परम श्रद्धेय भाईश्री रमेशभाई ओझा को छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य अतिथि का दर्जा प्राप्त हुआ है। इसके लिये गुजराती समाज रायपुर हमारे मुख्या माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करते है। कथा का वेन्यू इंडोर स्टेडियम महापौर एजाज़ ढेबर द्वारा पूरे सातो दिन निःशुल्क कर दिया गया है। इसके लिये गुजराती समाज रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर का ह्रदय से आभार व्यक्त करते है।

5- श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमानश्री श्री पुरोहित परिवार, है। संयोजक नितिन भाई धोलकिया है। आयोजक - गुजराती समाज रायपुर है (अध्यक्ष श्री प्रकाश बारमेड़ा, युवा अध्यक्ष यश पुरोहित)

6-कथा का लाइव प्रसारण संस्कार टीवी में तथा सांदीपनि टीवी में रोज़ किया जाएगा।

7-यजमानों, उनके परिवार, कार्यकर्ताओं के लिए, प्रेस बंधुओं के लिए, दोनों समय की भोजन व्यवस्था कार्यक्रम स्थल में ही रहेगी। कूपन सिस्टम से ये व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी। 

इस प्रेस वार्ता में उपस्थित सदस्य हार्दिक भाई जोशी (निजी सहायक, भाईश्री रमेश भाई ओझा), परेश भाई वडिया (निजी सहायक, भाईश्री रमेश भाई ओझा), प्रकाश भाई बरमेडा (अध्यक्ष, गुजराती समाज), यश पुरोहित (युवा अध्यक्ष, गुजराती समाज रायपुर), नितिन भाई धोलकिया (संयोजक, श्रीमद् भागवत कथा), रामानुज भाई पुरोहित (सलाहकार), योगेश्वरी बेन पुरोहित (मुख्य कार्यकर्ता), नेहा बेन माणेक (सहायक कार्यकर्ता), प्रेरणा बेन भट्ट (सहायक कार्यकर्ता) एवं समस्त श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव कोर कमिटी।