REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर। कबीर नगर थाना क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नं. 2 स्थित सोनडोंगरी नाला के पास 2 आरोपियों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 11 कि.ग्रा. गांजा जप्त किया गया है। जिसकी कुल कीमत है लगभग 1,00,000/- रूपये है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम रिक्की यादव एवं रवि खरवार बताया। दोनों आरोपी मूलतः उत्तर प्रदेश के निवासी है। दोनों आरोपी गांजा को जगदलपुर से लाकर उत्तर प्रदेश में तस्करी करते थे।
आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 68/2023 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।