REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर। रामराज परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीराम जी की शोभायात्रा निकाली जा रही है। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप साहू ने प्रेस वार्ता में बताया की इस शोभायात्रा में महाराष्ट्र एवं बनारस के ढोल के साथ श्री राम दरबार की झांकी होगी जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। रामराज परिवार के अध्यक्ष अजय गवली ने बताया कि चैत्र नवरात्रि, रामनवमी के पावन अवसर पर रामराज परिवार की ओर से मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा 21 मार्च को निकाली जायेगी। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की शोभा यात्रा रंग के साथ पूरी तरह छत्तीसगढ़ी, संस्कृति और परम्पराओं से परिपूर्ण रहेगी। जिसमें मुख्य आकर्षण के केन्द्र महाराष्ट्र के 110 लड़के एवं लड़कियों द्वारा ढोल बाजा एवं बनारस के डमरू ढोल बाजा के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति के अनुरूप बस्तरिया बाजा, पंथी नृत्य, सुआ, कर्मा और ददरिया नृत्य एवं अखाड़ा रहेगा। यह 21 मार्च मंगलवार की शाम 7 बजे से 20 पुजारियों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ होगा। और बूढ़ापारा हनुमान मंदिर से श्रीराम जी की पूजा अर्चना कर सप्रे शाला मैंदान बिजली ऑफिस चौक, सदर बाजार, पुरानी बस्ती थाना, बूढ़ेश्वर मंदिर होते हुए बुढ़ापारा हनुमान मंदिर से समाप्त होगा। अमन मंडावी, अभय शर्मा, सुनील कुकरेजा, अरूण सिंह, धीरज बावनकर, संयुक्त रूप से बताया कि शोभायात्रा में खास आकर्षण का केन्द्र महाराष्ट्र एवं बनारस के ढोल बाजा के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुतियाँ यात्रा में देखी जा सकती है। इसके अलावा श्री राम जी की शोभायात्रा में कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओर से स्वागत किया जाएगा। जिसमें नदीम भाई के द्वारा श्री राम जी की यात्रा में फूल वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। नाहटा मार्केट में बसंत दमबानी द्वारा प्रसाद वितरण एवं सद्दानी चौक में दिनेश शर्मा द्वारा शरबत वितरण एवं पुरानी बस्ती थाना के समीप बबला शर्मा द्वारा भंडारा का आयोजन कर यात्रा बूढ़ेश्वर मंदिर होते हुए बूढ़ापारा हनुमान मंदिर में समापन किया जायेगा। इस प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से रामराज परिवार अध्यक्ष अजय गवली, संयोजक प्रदीप साहू, सुनील कुकरेजा, अमन मंडावी, अरूण सिंह, अभय शर्मा, धीरज बावनकर, रोहित प्रधान, दिनेश साहू आदि उपस्थित थे।