REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर। सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान झुंसी, प्रयागराज के तत्वधान में अखिल भारतीय संत समाज हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु स्वर्वेद महामंदिर धाम वाराणसी, उत्तरप्रदेश के 100वें वार्षिकोत्सव शताब्दी महोत्सव के आयोजन का संदेश एवं 25000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन 17 एवं 18 दिसम्बर राजधानी रायपुर में होने जा रहा है। इससे पहले सभी साधक परिवार ने भारतीय नव वर्ष के अवसर पर बुधवार को स्वर्वेद यात्रा निकाली गई।
स्वर्वेद यात्रा सुबह 8: बजे महर्षि सदाफलदेव आश्रम महादेवघाट से रायपुरा से प्रारंभ हुई और लाखेनगर चौंक, पुरानी बस्ती थाना, तात्यापारा चौक, आजाद चौक, अनुपम गार्डन, बिजली आफिस मार्ग, गोलचौंक से वापस रायपुरा महादेवघाट आश्रम में समापन हुआ। इस अवसर पर व्यवस्थापक प्रेमप्रकाश मिश्रा, संभागीय सह संयोजक आरएन साहू, जिला संयोजक सुधीर सपहा एवं समस्त विहंगम योग संत समाज के लोग उपस्थित थे।