REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर/ फास्ट नेटबॉल फास्ट फाईवे राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिनांक 23 से 28 अप्रैल तक दिल्ली में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से आए प्रतिभागी सब जुनियर एवं जुनियर का चयन सप्रे शाला मैदान में छत्तीसगढ़ संवन रायपुर जिला नेटबॉल एसो. के संयुक्त तत्वाधान में 9 अप्रैल रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें दुर्ग, राजनांदगांव धमतरी, महासमुंद, रायपुर, जांजगीर, बालोद, भाटापारा सभी जिलों के 120 बालक 1 बालिका ने चयन प्रतियोगिता में भाग लिया। इस चयन प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में विजय छलांजे, संजेश भोरकर, अनुप यदु, अब्बास आलम, एवं हिना खान ने अपना सहयोग दिया।