REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत कल देर रात फिर से मारपीट हुआ। जिसमें तरुण जांघेल कृष्णा विहार कॉलोनी शिवानंद नगर निवासी खमतराई रात्रि करीबन साढ़े 9 बजे शिवानंद नगर कृष्णा विहार शिव मंदिर के पास स्थित अपनी दुकान को बंद कर अपनी कार से घर जा रहा था। रास्ते दो व्यक्ति तरुण के गाड़ी को रोकने का इशारा करने पर उसने अपनी गाड़ी रोक दी। दो व्यक्ति मनोज एवं तरुण पुरानी रंजिश के चलते तरुण को गंदी गंदी गालियां देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। जब वह कार से उतरकर भागने लगा तो आरोपियों द्वारा अपने पास रखें किसी नुकुली चीज से तरुण पर हमला कर चोट पहुंचा कर आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। इसी विवाद को लेकर तरुण की रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध दर्ज कर लिया गया। आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी। दिनांक 3 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को पकड़कर प्रारंभिक पूछताछ किया गया। जिसमें दोनों आरोपियों ने अपना नाम मनोज केसरवानी ,और राज कलार बताया।