REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर / फार्मेसी का फर्जी डिप्लोमा और डिग्री प्राप्त करने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने कार्यवाही की है।
गौरतलब है कि, छ.ग. स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर से मेडिकल स्टोर्स संचालित करने हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से ड्रग लायसेंस प्राप्त करने हेतु फर्जी फार्मेसी डिग्री/डिप्लोमा लगाकर आवेदन किया गया था।
जिसकी जांच पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। जांच में 28 आरोपियों की फार्मेसी डिग्री और डिप्लोमा फर्जी पाई गई हैं। इससे पहले भी अन्य प्रकरण में संलिप्त 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकरण में अब तक कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक प्रकरण में संलिप्त अन्य शेष आरोपियों की भी जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी। आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 144/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. के तहत अपराध दर्ज किया गया है ।
पुलिस द्वारा प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।