window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); भूपेंद्र जलक्षत्री बने व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

भूपेंद्र जलक्षत्री बने व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव



REPORTER - N.S.THAKUR

रायपुर / छग धीवर (ढीमर) महासभा रायपुर पंजीयन क्रमांक 6149 के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव भूपेंद्र जलक्षत्री रायपुर का मनोनय किया गया। प्रदेशाध्यक्ष कुशल मटियारा ने ऋषि फुटान उपाध्यक्ष (राजिम) और भूपेंद्र तारक (माना) को भी अपने व्यापार प्रकोष्ठ के विस्तार में पद देकर उनका मान बढ़ाया । लालपुर परगना धीवर समाज के कार्यक्रम दलदल सिवनी रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर, महासचिव रामलाल पेंदरिया,कोषाध्यक्ष पवन धीवर,लालपुर परगना के अध्यक्ष जानकू राम धीवर,धमधा परगना के अध्यक्ष चंद्रविजय धीवर,देवी धीवर ,रायपुर परगना राजकुमार धीवर,मनोज बघमार ,युवा अध्यक्ष पुरोषत्तम जलक्षत्री,कोषाध्यक्ष भेष तारक ,चत्रपाल धीवर ने धीवर समाज के कार्यों को गति प्रदान करने हेतु खूब बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।