window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); वार्ड नं 42 में करोड़ों रुपए की लागत से किया जा रहा डामरीकरण

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

वार्ड नं 42 में करोड़ों रुपए की लागत से किया जा रहा डामरीकरण




REPORTER - NS THAKUR 

रायपुर। वार्ड क्रमांक 42 में विकास कार्य लगातार किया जा रहा है वार्ड के पार्षद मृत्युंजय दुबे समय समय पर लोगों की समस्याओं का निराकरण भी करते आ रहे हैं। पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड 42 मे 4 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से  13 किलोमीटर लम्बी सड़क का डामरीकरण पार्षद मृत्युंजय दुबे ने प्रारम्भ करवाया है । यह सड़क BSNL कार्यालय स्थित SK तिवारी के मकान के पास से किशोर होटल MD दीवान के मकान रिंग रोड स्थित तक की है । पिछले 2 महीने से अमृत मिशन योजना के पाईप लाइन में लीकेज की मरम्मत और नए कनेक्शन देने के कारण डामरीकरण कार्य नही हो पा रहा था । अभी सप्ताह भर से लगातार अमृत मिशन योजना के नए कनेक्शन लगवाने के बाद पार्षद मृत्युंजय दुबे ने यह डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया।