REPORTER - NS THAKUR
रायपुर। वार्ड क्रमांक 42 में विकास कार्य लगातार किया जा रहा है वार्ड के पार्षद मृत्युंजय दुबे समय समय पर लोगों की समस्याओं का निराकरण भी करते आ रहे हैं। पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड 42 मे 4 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से 13 किलोमीटर लम्बी सड़क का डामरीकरण पार्षद मृत्युंजय दुबे ने प्रारम्भ करवाया है । यह सड़क BSNL कार्यालय स्थित SK तिवारी के मकान के पास से किशोर होटल MD दीवान के मकान रिंग रोड स्थित तक की है । पिछले 2 महीने से अमृत मिशन योजना के पाईप लाइन में लीकेज की मरम्मत और नए कनेक्शन देने के कारण डामरीकरण कार्य नही हो पा रहा था । अभी सप्ताह भर से लगातार अमृत मिशन योजना के नए कनेक्शन लगवाने के बाद पार्षद मृत्युंजय दुबे ने यह डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया।