दुर्ग/ जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रसमडा में एक युवक का अध जला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । सूचना मिलते ही स्वयं दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा घटनास्थल पहुंचे। फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद हैं। जांच में पहले युवक की हत्या की गई फिर शव को जलाया गया। पुलिस ने बताया कि हत्या में त्रिशूल का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही हैं।