window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); नशामुक्त बनाने रायपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

नशामुक्त बनाने रायपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान

 REPORTER - SUNIL SONI 



रायपुर/ नशामुक्ति को लेकर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध शुभारंभ जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिन्दगी’’ के तहत् किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अजय यादव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा शनिवार को राजधानी रायपुर में नशे के विरूद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिन्दगी’’ का शुभारंभ करते हुए तैयार की गई वाहनो को सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 



इस अभियान के तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों, पब्लिक प्लेसेस, हाउसिंग सोसायटी, मोहल्ले, स्कूल/कॉलेज, यूनिवर्सिटी शासकीय एवं निजी कार्यालयों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न माध्यमों से नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही रायपुर पुलिस के अधिकारी एवम् कर्मचारी और अन्य समाज सेवी संगठनों सहित छात्रों के संयुक्त तत्वाधान में थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्थित मैग्नेटो मॉल एवं थाना पंडरी स्थित अम्बुजा मॉल में जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिन्दगी’’ आयोजित किया। 


नशे के दुष्प्रभावों सहित इससे जुड़े अन्य तथ्यों के संबंध में आमजन को बताकर जागरूक करने के साथ ही टी-शर्ट, पोस्टर एवं पम्पलेट वितरित किये गये। और इस जन जागरूकता अभियान के तहत जिला के प्रत्येक थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में वॉल पेंटिंग कराने के साथ ही प्रमुख स्थानों में बैनर और पोस्टर भी लगवाए जा रहे है।

रायपुर पुलिस का यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा।