window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); राजधानी में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

राजधानी में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

REPORTER -SUNIL SONI




रायपुर/ राजधानी में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत कठिया चौक स्थित ग्रेसियस स्कूल के पास कुछ व्यक्ति ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चंद्राकर द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी अभनपुर को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम संदीप टेटे, देव कुर्रे, बीरेन्द्र सारथी, कुणाल यादव एवं राहुल कुम्हार बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके मोबाईल फोन एवं लैपटॉप को चेक करने पर उनके द्वारा क्रिकेट 99, बेट भाई 9, बेटबुक 237 एवं अन्य साईट के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करना पाये जाने सहित कई बैंक खातों में सट्टा के पैसो का लेन-देन करना भी पाया गया। जिस पर पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त कुल 18 नग मोबाईल फोन, 02 नग लैपटॉप, 01 नग कैलक्यूलेटर तथा 01 नग एक्सटेंशन बॉक्स जुमला कीमती लगभग 4,00,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 326/23 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07 एवं 08 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 

आरोपियों के द्वारा सट्टे के रकम लेन-देन हेतु उपयोग किये जाने वाले बैंक खातों की विस्तृत जांच की जा रही है। 


गिरफ्तार आरोपी

01. संदीप टेटे पिता अमुल्य टेटे उम्र 21 साल निवासी देवपुरी गुलाब नगर किरण फैंसी स्टोर्स के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

02 देव कुर्रे पिता राजेश कुर्रे उम्र 20 साल निवासी पोस्ट आफिस वार्ड आमातालाब गौरव पथ रोड धमतरी।

 03 बीरेन्द्र सारथी पिता शत्रुहन लाल सारथी उम्र 23 साल निवासी ग्राम बरगांव थाना नवागढ जिला जांजगीर।

 04 कुणाल यादव पिता मनोज यादव उम्र 19 साल निवासी रानी सागर पारा सक्ति थाना जिला सक्ति।

05 राहुल कुम्हार पिता रामकिरतन कुम्हार उम्र 24 साल निवासी अमलीडीह हायर सेकैण्ड्री स्कूल के पीछे थाना न्यूराजेन्द्र नगर रायपुर।