CITY REPORTER- SUNIL SONI
रायपुर/ कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में 30 जुलाई को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास श्री सत्य साईं मंदिर परिसर नया रायपुर में किया जाएगा। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष खेमचंद निषाद ने बताया कि इस कार्यक्रम में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। तथा शहीदों के वीर माता वीर पिता तथा वीर नारी का सम्मान किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक कला मंच के द्वारा जैसे पैरी के धार, और कविता पाठ नन्ही राष्ट्रीय कवियित्री कु. भव्या सूर्या अपने व्यंग एवं वीर रस के माध्यम से कार्यक्रम का मान रखेंगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहेंगे। और कार्यक्रम में उपस्थित सभी पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष खेमचंद निषाद, उपाध्यक्ष संतोष साहू, सचिव नायक योगेश साहू, संरक्षक गजमोहन साहू जैसे कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे