REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर/ अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ में 24वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम 30 जुलाई रविवार को श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल परिसर में रखा गया। उक्त अवसर पर देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर बलिदानी वीरों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 700 लोगों ने भाग लिया। वीर नारी, वीर माता एवं वीर पिता का अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने सम्मान किया। उक्त अवसर पर संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से पैरी के धार लोक कला मंच चंगोराभाठा का मंचन किया गया। इस कार्यक्रम में निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण केंद्र अभनपुर एवं जय श्रीराम फ्री फिजिकल अकैडमी कमल विहार रायपुर के प्रशिक्षणार्थी बच्चों के द्वारा भी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कुमारी भव्या सूर्या, कुमारी ख्याति साहू, कवि महेंद्र बेजुबा, कवि यशवंत यदु वीर रस में वीरों की वीरता का बखान किया। उक्त अवसर पर ब्रिगेडियर विवेक शर्मा ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी। समाजसेवी राजेश अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्व सैनिकों के द्वारा आयोजित की जाती है। जबकि यह कार्यक्रम आम सिविल जनों को करना चाहिए और पूर्व सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। इसलिए उन्होंने कार्यक्रम उद्बोधन में घोषणा किया कि अब की बार कारगिल विजय दिवस हम आम जनता के सहयोग से मनाएंगे। और पूर्व सैनिकों को सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों का हमेशा समाज में सम्मान होना चाहिए। उक्त अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल डॉक्टर हरीद्र त्रिपाठी ने माननीय मुख्य अतिथि महोदय को पत्र सौंपते हुए पूर्व सैनिकों की छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराया। इस क्रायक्राम के मुख्य अतिथि डॉ. शिव कुमार डहरिया मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं अध्यक्षता अमरजीत भगत संस्कृति मंत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में रामसुंदर दास अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़, राजेश अग्रवाल समाजसेवी, सीताराम अग्रवाल समाजसेवी, मोहन सुंदरानी निर्माता एवं निर्देशक छत्तीसगढ़ फिल्म, ओमप्रकाश साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ, श्रीमती कुमारी बघेल वीरमाता शहीद सिपाही चिरंजीव बघेल, वीर पिता इतवारु राम कुंजाम, वीरमाता जागेश्वरी कुंजाम (गलवान घाटी शहीद सिपाही गणेश राम कुंजाम), कर्नल जे एस एस कक्कड़ जी (सेवानिवृत्त) योद्धा 1971 भारत पाक युद्ध, ब्रिगेडियर विवेक शर्मा सेवानिवृत्त संचालक सैनिक कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़, कर्नल हरिन्द्र त्रिपाठी(से.नि.) अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़, कैप्टन अनुराग तिवारी (सेवानिवृत्त) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रायपुर, पूर्णेन्दु सक्सेना (समाजसेवी), श्रीमती माया कौल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सैन्य मातृशक्ति सेवा परिषद, सतीश मिश्रा संचालक छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम रायपुर, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के फाउंडर मेंबर पवन निषाद, मुरारी लाल साहू, महावीर टंडन, के पी साहू, गुमान साहू, किशोरी लाल साहू, विभिन्न जिला इकाइयों से जिला अध्यक्ष एवं अन्य पूर्व सैनिक तथा अखिल भारतीय सैन्य मातृशक्ति सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के संरक्षिका पारुल त्रिपाठी, श्यामा साहू, अध्यक्ष अखिल भारतीय सैन्य मातृशक्ति सेवा परिषद छत्तीसगढ़, जिला अध्यक्ष रायपुर देवकी साहू, कांकेर जिला अध्यक्ष सीमा साहू, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष वर्षा रावटे जी एवं छत्तीसगढ़ के अन्य पूर्व सैनिक , सैन्य शक्तियां, नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे, गणमान्य नागरिक तथा निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण केंद्र अभनपुर एवं जय श्रीराम फ्री फिजिकल अकैडमी कमल विहार रायपुर के बच्चों ने भाग लिया। तथा मुख्य अतिथि डॉ शिव कुमार डहरिया ने आश्वस्त किया कि उक्त सभी समस्याओं को मुख्यमंत्री महोदय के पास रखा जाएगा एवं समस्या निवारण किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कवि पोयम साहू, योगेश यादव प्रशिक्षक छत्तीसगढ़ डिफेंस अकैडमी रायपुर, हेमंत साहू शिक्षक, योगेश साहू शिक्षक ने किया। कारगिल विजय दिवस समारोह आयोजित करने पर समस्त अतिथियों ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर को धन्यवाद ज्ञापित किया।