रायपुर/ डंगनिया टंकी कमाण्ड क्षेत्र से पीने का पानी नए अमृत मिशन वाले पाईप लाइन से कल से सुबह और शाम सुंदर नगर वार्ड वासियों को मिलने लगेगा। इस दौरान पुराने नलों से सुबह मिलने वाला पानी बन्द हो जाएगा । सुंदरनगर वार्ड के पार्षद मृत्युंजय दुबे ने अपने फेसबुक एकाउंड में उक्त बातें शेयर करते हुए लिखा है कि यदि अब भी किसी ने अमृत मिशन का नल कनेक्शन नही लिया है तो अपना नाम, मोबाइल नंबर, घर का पता लिखकर मुझे दे दें, तत्काल नल कनेक्शन लग जाएगा।