REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर/ भाजपा विधायक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र ने आज शारदा चौक में जंगी प्रदर्शन कर शारदा चौक व जयस्तंभ चौक में चक्का जाम किया गया। साथ ही भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शारदा चौक जयस्तंभ चौक और फिर तात्यापारा चौक तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जंगी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गए हैं। नगर निगम में मुख्यमंत्री और मंत्री की चाल लग रही है। वे सिर्फ पैसा दे रहे हैं और पैसा भ्रष्टाचार के भेट चढ़ रहा है। कहां गए 1327 करोड़, कौन खा गया इस पैसे को पिछले साढे 4 साल से नगर निगम का विकास अवरुद्ध हो गया है।
मुख्यमंत्री शारदा चौक से तत्यापारा चौक के सड़क के चौड़ीकरण के बारे में चार बार विधानसभा में बोल चुके हैं ,बाहर कार्यक्रमों में बोल रहे हैं, पर इस सड़क के लिए उनके पास पैसा नहीं है नगरीय प्रशासन मंत्री कहते हैं पीडब्ल्यूडी बनाएगा यही हाल पूरे सरकार की है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप डा विमल चोपड़ा, विजय केसरवानी, जयंती पटेल राजीव अग्रवाल सच्चिदानंद उपासने, सुभाष तिवारी, श्रीचंद सुंदरानी ,केदार गुप्ता , रमेश सिंह ठाकुर, ओंकार बैस अनुराग अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक मोहन एंटी , श्रीमती मीनल चौबे श्रीमती सीमा साहू , ललित जयसिह , अकबर अली , आशु चंद्रवंशी , अमित साहू , मुकेश पंजवानी,शालिक ठाकुर प्रवीण देवड़ा महेश शर्मा मनोज वर्मा ,मृत्युंजय दुबे, सरिता वर्मा, सरिताआकाश दुबे, चंद्रपाल धनगर, सावित्री जयमोहन साहू, कामिनी देवांगन, वर्धमान सुराना , मिर्जा एजाज बेग, चूड़ामणि निर्मलकर , प्रभा दुबे, शैलेंद्री परगनिहा,स्वप्निल मिश्रा,अखिलेश कश्यप , मनीषा चंद्राकर , मनोज ठाकुर, आशीष धनगर, बाबी खनूजा, गोपी साहू , सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित थें।