REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर/ राजधानी रायपुर के महादेवघाट में 13 अगस्त रविवार को असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक, छप्पन भोग महाआरती और विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राष्ट्रीय सचिव, प्रभारी छत्तीसगढ़ जनसेवक लवकुश पाण्डेय के नेतृत्व में किया जा रहा है। लवकुश पाण्डेय ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महादेवघाट में असंख्य पार्थिव शिवलिग निर्माण, रुद्राभिषेक, छप्पन भोग महाआरती और विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। पाण्डेय ने लोगों से अपील किया है कि इस आयोजन सम्मलित हो कर शिवलिंग बनाकर पुण्य में भागीदारी बने। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन हमारे देश-प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए किया जा रहा है।