REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर/ वाई आर छत्तीसगढ़ी फिल्म 'काहे के चिंता हे कका अभी जिंदा हे' टेलर की लॉन्चिंग दीप म्यूजिक सीजी में लॉन्च हुआ। फिल्म के निर्माता मनोज खरे ने बताया की 15 सितंबर को छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमा घरों में रिलीज होगी। और यह फिल्म ग्रामीण अंचल में रहने वाले किसान और उनसे जुड़ी समस्या को लेकर इस फिल्म का बायो तैयार किया गया है। डायरेक्टर ने कहा इस फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में किया गया है। और इस फिल्म मे थोड़ा रोमांटिक थोड़ा लव स्टोरी भी है इस फिल्म में 5 गाने है और यह फिल्म लगभग 2 घंटे 20 मिनट की है। और
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर इस फिल्म के पोस्टर का भी विमोचन किया। यह फिल्म किसान की जमीन पर प्रकाश डालता है और संदेश देता हैं की किसान की महत्व को कम नहीं समझना चाहिए। ये पारिवारिक फिल्म है ।
इस प्रेस कांफ्रेंस में निर्माता मनोज खरे, हेमलाल चतुर्वेदी स्टार कास्ट पवन गांधी निर्देशक सलीम खान की उर्वशी साहू संजू साहू विक्रम राज ,अंजलि चौहान, उमेश दीप, मौजूद रहे।