रायपुर/ मौसम ख़राब होने के कारण सीएम भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर बिलासपुर के लिए नहीं उड़ सका. जिसकी जानकारी सीएम ने ट्वीट कर दी और लिखा, मौसम ख़राब हो गया है, बिलासपुर के लिए हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता. मुझे तस्वीरें मिली, आप सब पहुँच चुके हैं. यहाँ भी स्टेडियम हाउसफुल है, बाहर भी बड़ी संख्या में युवा साथी हैं. कका और आपके बीच मौसम नहीं आ सकता है. मैं सड़क मार्ग से आपके पास जल्द पहुँच रहा हूँ.