रिपोर्ट - उमेश्वर जोशी
बिलासपुर/ बिल्हा विधानसभा के नगरौली पंचायत के प्राइमरी स्कूल में बच्चों के हाथ में कॉपी, किताब और पेन की जगह छात्र फावड़ा लेकर स्कूल के सामने जमे कीचड़ का सफाई करते हुए दिखाई दिए। लघु अवकाश की छुट्टी के बीच सफाईकर्मी अशोक साहू खुद सफाई करने के बजाय बच्चों को सफाई करने का निर्देश देते हुए दिखाई दिए । इस दौरान कक्षा 5 वीं के छात्र शुभम, अंश सहित अन्य छात्रों ने कहा कि यहां सफाई करना हमारा ही काम है। इस मामले में प्रचार्य अर्चना साहू का कहना है कि बच्चों को यहां से कीचड़ की वजह से आने जाने में परेशानी होती है, वहां बच्चे सफाईकर्मी का मदद कर रहे थे।