REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर/ जवाहर नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर श्री राधाकृष्ण मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कृष्ण जन्मोत्सव गुरुवार को मनाया जाएगा। मंदिर के मुख्य पुजारी राजू महराज ने बताया की गुरुवार को प्रातः 8:30 बजे 501 लीटर. दूध से श्री जुगलजोडी सरकार का दुग्धाभिषेक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया जाएगा। साथ ही भजन कीर्तन चलता रहेगा। भोग, आरती, के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। और शाम 5:30 बजे से सभी भक्तगण जुगलजोडी सरकार के दर्शन लाभ ले सकेंगे। यहां मंदिर परिसर को कलकत्ता के कलाकारों द्वारा फूलों से सजाया जाएगा। अलौकिक विद्युत साज सज्जा भी की जायेगी। रात्रि 7 बजे से प्रतिदिन सेवा देने वाले भक्तों द्वारा भजन प्रारंभ होगा। जिसमें चांपा से पंकज अग्रवाल, बिलासपुर से संटी अग्रवाल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। रात्रि 12 बजे आतिशबाजी के साथ ठाकुर श्री कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। तत्पश्चात आरती के बाद सभी भक्तो को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
दिनांक 8 शुक्रवार को प्रातः 9 बजे शोभायात्रा भक्तों द्वारा भजन कीर्तन करते हुए बैंड बाजा के साथ निकाली जाएगी..जो की रामसागर पारा, राठौर चौक , गुरुनानक चौक, एम.जी. रोड होते हुए वापस मंदिर लौटेगी शोभायात्रा पश्चात मंदिर में मटकी फोड़ होगा एवम बधाई गीत के साथ नंदोत्सव मनाया जायेगा, पश्चात सभी भक्तों को पुजारी जी द्वारा बधाई श्री फल व प्रसाद वितरित जाएगा।