window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); AIDSO के छात्र छात्राओं ने पांच प्रमुख मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

AIDSO के छात्र छात्राओं ने पांच प्रमुख मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

REPORTER - SUNIL SONI 



रायपुर/ संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंटस आर्गेनाइजेशन रायपुर जिला इकाई के द्वारा रायपुर मंदिर हसौद में दो बहनों के साथ हुए सामूहिक बलातकार के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञात हो 31 अगस्त गुरुवार की रात 10 बजे रायपुर के मंदिरहसौद में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी। उस रात एक युवती अपनी छोटी बहन एवं मंगेतर के साथ नानी के घर से राखी बांधकर लौट रही थी। इस बीच रास्ते में मंदिर हसौद मंडल भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ठाकुर का बेटा पूनम सिंह ठाकुर एवं उसके नौ दोस्तों ने मिलकर दोनों युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

बड़ी बहन के मंगेतर के कहें मुताबिक भानसोज के पास वें नानी के घर से रात 9 बजे करीब सड्डू के लिए निकले थे। सड़क किनारे कुछ बदमाश बैठकर शराब पी रहे थे। वह युवक व युवतियों को रोक कर छेड़खानी करने लगे। वे तीनों वहां से किसी तरह भाग निकले। लेकिन आरोपी आगे अपने दूसरे गिरोह के साथियों को फोन कर चुके थे। आरोपियों ने उन्हें आगे पकड़ लिया। इस प्रकार पूनम सिंह ठाकुर सहित 10 लोग हो गए। आरोपियों ने पहले चाकू दिखाकर मोबाइल व पैसे छीने फिर उन्हें सुनसान जगह पर झाड़ियां के बीच ले गए युवक के विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी, उसके बाद मंगेतर के सामने ही दोनों बहनों से सामूहिक दुष्कर्म किया।

यह पहली घटना नहीं है। पूरे देश भर में सभी राज्यों में बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। जिनमें अधिकतर मामलों में राजनेताओं के सगे संबंधी लिप्त होते हैं। इन घटनाओं को रोकने में सरकार की ओर से ठोस कदम नहीं उठाये जाते। वहीं उनके नेता-मंत्रियों के सानिध्य एवं आशीर्वाद से पल बढ़ रहे गुंडे बदमाश बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। घटना में लिप्त सभी युवक शराबी थे। 

हमारी मांगे-

1. मंदिरहसौद, रायपुर में हुए सामुहिक बलात्कार के दोषियों को उदाहरण मूलक सजा दो।

2. महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करो।

3. नशीले पदार्थों के उत्पादन पर रोक लगाओ।

4. टीवी मीडिया के माध्यम से अश्लीलता परोसना बंद करो ।

5. अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण देना बंद करो।