window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश में हुआ भारी अनियमितता

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश में हुआ भारी अनियमितता

REPORTER - SUNIL SONI 



रायपुर/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश में हुआ भारी अनियमितता नियमों को तक में रखकर बिना किसी सूचना के गलत तरीके से अपने एक संगठन विशेष के लिए बीच काउंसलिंग में अचानक दिव्यांग सीट बढ़ाकर बिना रोस्टर का पालन किए सीट मैट्रिक्स में नियमों का उल्लंघन करते हुए बदलाव कर सीट प्रदान कर दिया गया।

पीएचडी में टोटल 103 सीट है, जिसमे की 93 सीट एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की है। इंस्ट्रक्शन के तहत दिव्यांग मे 5% सीट अलॉट है, कृषक में 5% सीट अलॉट है, 3% फ्रीडम फाइटर में अलॉट है। 

काउंसलिंग के दौरान सीट मैट्रिक में 2 सीट ही दिव्यांग वालो को अलॉट किया गया था। जानकारी के मुताबिक कुछ व्यक्ति विशेष के द्वार यूनिवर्सिटी में आकर दिव्यांग सीट बढ़ाने को लेकर विरोध जताया गया था उसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वार दिव्यांग में 3 सीट बढ़ाया गया है। दिव्यांग मे जो सीट अलॉट किया गया है 3 सीट उसको अपलोड नही किया गया है और कृषक में 5% में मात्र 2 सीट ही दिया गया है, और उसमे सीट नही बढ़ाया गया है।

एनएसयूआई जिला सचिव शुभम शर्मा, महासचिव रजत ठाकुर एवं अन्य साथी इस पर चर्चा करने गए तो उनके साथ दुर्व्यवहार कर डायरेक्टोरेट ऑफ इंस्ट्रक्शन Di द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नही किया गया और ना ही उनके द्वारा कुछ क्लियर किया गया वे वहा से उठ कर चले गए।