window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); टाटीबंध ईस्कॉन मंदिर द्वारा आज से तीन दिवसीय भव्य जन्माष्टमी महा-महोत्सव

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

टाटीबंध ईस्कॉन मंदिर द्वारा आज से तीन दिवसीय भव्य जन्माष्टमी महा-महोत्सव

REPORTER - SUNIL SONI


दिनांक 6 सितम्बर से 8 सितम्बर 2023 तक विशेष पूजा आरती और प्रसादम,

रायपुर/ ईस्कॉन मंदिर द्वारा तीन दिवसीय जन्माष्टमी महा-महोत्सव श्रीश्री राधारास बिहारी मंदिर, आलोमी नगर, टाटीबंध में दिनांक 6 सितम्बर से 8 सितम्बर तक मनाया जायेगा। ईस्कान मंदिर रायपुर के अध्यक्ष एच.एच. सिद्धार्थ स्वामी एवं फेस्टिवल कमेटी के चेयरमेन शुभम सिंघल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य जन्माष्टमी मनाया जायेगा तथा नये मंदिर में अभिषेकम का कार्यक्रम होगा। इस्कान मंदिर प्रचार-प्रसार मंदिर के प्रमुख दिलीप केडिया एवं राजेन्द्र पारख ने बताया कि इस वर्ष एक समन्वय समिति का भी गठन किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से  सुलोचन प्रभु, अमित अग्रवाल, पवन सचदेवा, राजेश किंगर, दिलीप केडिया, राजेन्द्र पारख को शामिल किया गया है। ताकि जन्माष्टमी का कार्यक्रम भव्य रूप से संचालित किया जा सके। जन्माष्टमी कार्यक्रम के लिए 4 विशालकाय पंडाल बनाया गया है तथा प्रसादम् की व्यवस्था की गई है साथ ही साथ पार्किंग का विशेष ध्यान रखा गया है। राधाकृष्ण के लिए पोषाक एवं आभूषक वृंदावन एवं मुम्बई से मंगाये गये हैं। पूरे मंदिर को सजाने के लिए फूल कलकत्ता से मंगाये गए हैं।

कार्यक्रम के प्रथम दिन दिनांक 6 सितंबर 

दिन बुधवार को बाल महोत्सव, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं भक्ति नृत्य प्रतियोगिता, दोपहर 03 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की संयोजिका  कंचन सिंघानिया एवं सुलोचना बंका ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले 22 वर्ष से निरंतर इस्कॉन मंदिर टाटीबंध, रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। रात्रि 6.30 बजे से निखिल श्याम राजनांदगांव (छ.ग.) द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में रखा गया। साथ ही सभी भक्तजनों के लिए प्रसादम की पूर्ण व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम के दूसरे दिन की रूपरेखा कुछ इस प्रकार है।

 गुरूवार को मंगल आरती सुबह 4.30 बजे, तुलसी आरती सुबह 5 बजे, गुरू पुजा सुबह 7.30 बजे, श्रृंगार दर्शन सुबह 8.30 बजे, धूप आरती सुबह 8.30 बजे श्री कृष्ण बाललीला गुणगान (परम पूज्य सिद्धार्थ स्वामी जी द्वारा) सुबह 9.30 से 10.30 बजे , भजन कीर्तन सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक, राजभोग अर्पण दोपहर 12 बजे तक, राजभोग आरती दोपहर 12.30 बजे, उस्थापन आरती संध्या 4.15 बजे, भजन संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक, संध्या आरती संध्या 7 बजे, प्रसाद वितरण सुबह 10 बजे से रात्रि 2 बजे तक, महाभिषेकम् रात्रि 10 बजे से 11.30 बजे तक, छप्पन भोग अर्पण रात्रि 12 बजे, महाआरती रात्रि 12.15 बजे भगवान की विशेष झुलन झांकी, संध्या 6 बजे से 7 बजे तक भजन संध्या का आयोजन इस्कान मंदिर के सेवकों द्वारा किया जायेगा। रात्रि 7 बजे से मुम्बई से पधारी मल्लिका और महक मल्होत्रा द्वारा श्री कृष्णा रास लीला, फूलों की होली, मोरनृत्य, थाली नृत्य का कार्यक्रम किया जायेगा। प्रसादम् का कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा।

तीसरे दिन 8 सितम्बर दिन-शुक्रवार को व्यास पूजा मनायाजायेगा।

कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह मंगल आरती के साथ शुरू होगा एवं श्रील प्रभुपाद गुनगाण सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक एवं महाभिषेक सुबह 11 बजे से 12 बजे तक इसके पश्चात प्रसादम् वितरित सभी भक्तों को किया जायेगा। मीटिंग में प्रमुख रूप से सर्वश्री सुलोचन प्रभु, अमित अग्रवाल, राजेश फिंगर, पवन सचदेवा, अरूण तायल, पंकज मिश्रा, अमिताभ अग्रवाल, दीपक गोयल, अशोक अग्रवाल, मोहित बाजपेयी, अमित डोये, मुकेश केडिया, कंचन सिंघानिया, सुलोचना बंका, कान्ता सिंघानिया, जया सिंघल और बिमला प्रजापति आदि बड़ी संख्या में भक्तजन एवं ईस्कॉन मंदिर के श्रद्धालूगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात प्रसादम् वितरित किया गया।