REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर/ महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय का शर्मनाक रिजल्ट, प्रथम वर्ष में करीब 95% से ऊपर और द्वितीय वर्ष में करीब 75% से ऊपर छात्र हुए फेल विश्वविद्यालय पर उठे गंभीर सवाल। विश्वविद्यालय के ख़राब रिजल्ट जारी होने के बाद एनएसयूआई द्वारा घेराव किया गया। वहीं छात्रों के तरफ से प्रतिनिधि कर रहे छात्र नेता सार्थक गुप्ता ने बताया की इस साल महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष से करीब 469 बच्चों ने एग्जाम दिलाया जिसमे से करीब 26 बच्चे ही पास हो पाए बाकी के 443 बच्चे फेल हो गए इसी तरह द्वितीय वर्ष से कुल 262 स्टूडेंट ने एग्जाम दिलाया जिसमे से करीब 61 स्टूडेंट ही पास हो पाए बाकि के 201 स्टूडेंट फेल हो चुके है। इस प्रकार प्रथम वर्ष से 5% तथा द्वितीय वर्ष से करीब 25% छात्र छात्राएं ही पास हुए है। जिसके विरोध मे आज अलग अलग जिले के उद्यानिकी महाविद्यालय से पूरे अलग अलग जिले मे स्थित उद्यानिकी महाविद्यालय के छात्र - छात्राएं विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। और ख़राब रिजल्ट के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया। वही घेराव के दौरान छात्र संगठन छात्रों की तरफ से कुलपति के सामने चार प्रमुख मांग रखी।
जो इस प्रकार हैं
1. रिवॉल्यूशन सब्जेक्ट दो से बढ़ाकर चार रखा जाए
2. इस सेमस्टर की रिवॉल्यूशन शुल्क माफ किया जाए
3. सभी महाविद्यालय प्राध्यापकों की कमी को पूर्ण किया जाए
4. सभी महाविद्यालय में जिन-जिन सब्जेक्ट के पुस्तक का अभाव है वो सब पुस्तक को छात्राओं के लिए उपलब्ध कराया जाए।
वहीं कुलपति से संबधित मांगो को लेकर आश्वासन मिलने के बाद धरना स्थगित किया गया।