REPORTER - SUNIL SONI
अब तक प्रकरण में 4 आरोपियों के विरूद्ध की जा चुकी है कार्यवाही
रायपुर / कलिंगा यूनिवर्सिटी के सामने दो व्यक्तियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। ये घटना 9 अक्टूबर की है जिसमें कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट करने का विडियो वायरल हुआ था। इस मारपीट की वायरल विडियो को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए मंदिर हसौद थाना प्रभारी आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर मंदिर हसौद थाना की पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम सचिन सिंह और आशीष सिंह बताया। दोनो सड्डू के निवासी है। इसमें संलिप्त आरोपी आदित्य गुप्ता, मानस रागरा को भी गिरफ्तार किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मंदिर हसौद ने अपराध क्रमांक 579/23 पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही किया गया। तथा अन्य व्यक्तियों की पतासाजी की जा रहीं है।