REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर/ एंटी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एप्पल स्टोर कस्टमर केयर ऑफिस के सामने गांजे के साथ 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान पता चला की यह बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधी. कोतवाली योगेश साहू द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली विनीत दुबे को सूचना कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के अनुसार व्यक्ति की पतासाजी कर गांजे साथ पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विश्राम कुमार यादव बिहार का निवासी बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 9 किलो 300 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 410/23 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।