REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर/ थाना गुढियारी क्षेत्र को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। जिसमें यह पता चला की जनता कॉलोनी स्थित काली मंदिर के पास एक व्यक्ति अपने पास कट्टा रखा है। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। आरोपी पूछताछ में अपना नाम गोपाल ओझा बताया। टीम के सदस्यों द्वारा गोपाल ओझा की तलाशी लेने पर उसके पास कट्टा एवं जिन्दा कारतूस पाया गया। जिस पर आरोपी गोपाल ओझा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 1 नग कट्टा एवं 2 नग जिन्दा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 463/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्यवाही किया गया। यह आदतन अपराधी है इससे पहले भी यह ऐसी बहुत से मामले में जेल जा चुका है। पूछताछ में आरोपी द्वारा कट्टा को छपरा बिहार से लाना बताया गया है।
गिरफ्तार आरोपी - गोपाल ओझा पिता संतोष ओझा उम्र 21 साल निवासी निरंकारी ट्रेडर्स के पास एकता नगर गुढ़ियारी रायपुर।