रायपुर/ शरदीय नवरात्र का आज दूसरा दिन है नवरात्रि के दूसरे दिन माता के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की उपासना की जाती है। माता ब्रह्मचारिणी की विशेष पूजा एवं श्रृंगार की जाती है। नवरात्रि के लिए मंदिरों को मनमोहन स्वरूप में सजाया गया है। इसके साथ ही देवी प्रतिमाओं की स्थापना के लिए पंडालों में भी विशेष सजावट की गई है। वहीं देवी दर्शन के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं. रायपुर के आकाशवाणी काली मंदिर में माता के दर्शन के लिए भक्त पहुंच रहे हैं।
राजधानी रायपुर के 10 देवी मंदिरों में 35 हजार से ज्यादा ज्योति प्रज्ज्वलित की गई है। मां महामाया मंदिर में 12 हजार ज्योत जलाई गई है। आकाशवाणी काली मंदिर में भी हजारों की संख्या में ज्योति प्रज्ज्वलित की जाती है। यहां नवरात्रि के पहले दिन चकमक पत्थर की चिंगारी से प्रधान ज्योति प्रज्ज्वलित की गई थी