window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); नगर निगम द्वारा पाइपलाइन लीकेज के कारण कल शाम को पानी प्रभावित रहेगी

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

नगर निगम द्वारा पाइपलाइन लीकेज के कारण कल शाम को पानी प्रभावित रहेगी

REPORTER - SUNIL SONI 


रायपुर/ नगर निगम द्वारा पाईप लाईन लिकेज का मरम्मत कार्य करने एवं बिजली विभाग द्वारा 33 के.व्ही. लाईन में कार्य किया जाएगा। जिससे 30 अक्टूबर की शाम को 30 पानी टंकियाँ भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी.डी.नगर, ईदगाहमाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार नया एवं देवेन्द्र नगर नया ओव्हर हेड टैंक जुड़े क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को शाम पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी। वहीं अगले दिन 31 अक्टूबर की सुबह जलापूर्ति सामान्य रूप से की जाएगी।