REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर/ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से युवा के प्रेरणाश्रोत बसंत अग्रवाल के नेतृत्व में युवा अधिकार परिवर्तन रैली निकाली जाएगी। यह परिवर्तन यात्रा 8 अक्टूबर सुबह 10:00 बजे प्रारंभ होगी जो गुढ़ियारी हनुमान मंदिर से लेकर रायपुर महादेव घाट हाटकेश्वर नाथ मंदिर में इस यात्रा का समापन किया जाएगा। इस रैली में 20000 से ज्यादा युवा एकत्रित होंगे और अपने हक की मांग के लिए आवाज उठाएंगे। बसंत अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं के अधिकार के लिए किया जा रहा है जो 5 साल में युवाओं के साथ अत्याचार हुआ है अब नहीं होगा। यह यात्रा मिल का पत्थर साबित होगा। इन्होंने यह भी कहा कि यदि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से यदि मुझे टिकट मिलती है तो मैं चुनाव जरूर लडूंगा।