REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर/ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक है। 5 राज्यों में एक साथ चुनाव होने है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम सहित छत्तीसगढ़ में भी 7 नवंबर को चुनाव होगा। जिसमें छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में चुनाव नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में होगा। नामांकन की 30 अक्टूबर रही। निर्वाचन आयोग की जानकारी के अनुसार अभी तक कुल 2400 से अधिक नामांकन भरे जा चुके हैं जिसमें से 1800 से अधिक प्रत्याशियों के नामांकन एक्सेप्ट हुए हैं और लगभग 250 से अधिक नामांकन रद्द कर दिए गए। हालांकि दो दिन प्रत्याशियों को नाम वापसी के लिए समय दिया जाएगा।