काशी। प्रसिद्ध सुड़िया स्थित वैद्यराज में भगवान धनवंतरी मंदिर के पट 10 नवम्बर को ही खुलेंगे। धन्वंतरि में स्थापित भगवान धन्वंतरि की अष्टधातु की मूर्ति करीब 325 साल पुरानी है, जो भारत में एकमात्र मानी जाती है। धनतेरस के दिन 10 नवंबर को शाम 5 बजे से रात10 बजे तक ही भगवान के दर्शन के लिए मंदिर का पट खोले जाएंगे। मान्यता है कि धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि के दर्शन मात्र से व्यक्ति वर्ष भर निरोग रह सकते हैं। जिसके दर्शन के लिए देश विदेश के श्रद्धालु आते हैं।