छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लगातार 35 वर्षों से विधायक हैं। जैसे ही रायपुर दक्षिण विधानसभा की बात आती है तो बृजमोहन अग्रवाल का चेहरा नजर आ जाता है क्योंकि लगातार 35 वर्षों से इनका वर्चस्व रहा है। इस बार कांग्रेस ने दो बार के विधायक रहे महंत रामसुंदर दास को रायपुर दक्षिण से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
खास बात यह है कि बृजमोहन अग्रवाल और रामसुंदर दास महंत दोनों गुरु चेला है। एक तरफ 35 साल का विधायक और दूसरी ओर लोगों के बीच आस्था का केंद्र मंदिर के महंत हैं।
बताया जाता है कि तैयारी किसी और विधानसभा से करने के बाद महंत को अचानक रायपुर दक्षिण विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया।