रायपुर। 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस है. पूरा प्रदेश आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव समेत अन्य नेताओं ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि, छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाइयों और बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. यहां के लोगों की जीवंतता इसे एक विशेष राज्य बनाती है. इस राज्य की संस्कृति को समृद्ध बनाने में हमारे आदिवासी समुदायों का बहुत ही अहम योगदान है. प्रदेश की गौरवशाली परंपरा और सांस्कृतिक विरासत हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. मैं प्राकृतिक और सांस्कृतिक वैभव से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.