REPORTER - SUNIL SONI
रायपुर/ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी 14 नवंबर को छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार करने आ रही है। प्रियंका गाँधी शाम को 4.45 पर रायपुर पहुंचेगी तथा रायपुर मे रोड शो करेंगी। रायपुर मे राजीव गाँधी चौक मे स्व राजीव गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद वे कोतवाली चौक, सत्ती बाजार, ब्राह्मण पारा, शीतलामता चौक, अरडी तिवारी स्कूल अमापारा चौक अग्रसेन चौक, से तेल घानी चौक तक जाएगी