रायपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान अमित शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता से लाखों की संख्या में सुझाव प्राप्त करके जिस एजेंडे में हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उसे आज प्रस्तुत करने मैं आया हूं.भाजपा का रिकॉर्ड हैं चुनाव घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा पत्र नहीं होता हमारे लिए संकल्प पत्र होता है. बिना किसी विवाद के संकल्प की परिपूर्ति करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हमने की.